
बलरामपुर: सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा- अर्चना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर रात बलरामपुर के तुलसीपुर पहुंचे थे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर स्थित श्री शक्ति देवी पाटन मंदिर में नवरात्र के अवसर पर देवी की आराधना की और उन्होंने माता रानी के चरण पखारे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर रात बलरामपुर के तुलसीपुर पहुंचे थे। देवीपाटन मंदिर प्रांगण में रात्रि विश्राम के बाद सुबह योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आदिशक्ति मां भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना करने के लिए लोग कलश स्थापित करने के साथ विधि विधान से मां देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अपना दूसरा घर कहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर में थे दूसरी बार प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद चैत्र नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार शक्तिपीठ पहुंचे जहां उन्होंने गर्भ गृह में आज मां पाटेश्वरी के चरण पखार विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और आशीर्वाद की कामना की।