PM Modi Himachal Visit : बीस दिन में पीएम मोदी का तीसरा हिमाचल दौरा, इस तारीख को चंबा में भरेंगे चुनावी हुंकार
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों भाजपा कड़ी तैयारियां कर रही है। जिसको लेकर पीएम मोदी बीस दिनों में तीसरी बार हिमाचल दौरे पर जाने वाले है। इस बार पीएम मोदी चंबा जिले से चुनावी हुंकार भरेंगे। यह दौरा 13 अक्टूबर को होने वाला है । मुख्य सचिव आरडी धीमान ने जानकारी देते हुए बताया की, ”प्रधानमंत्री के चंबा दौरे में बदलाव हुआ है। हिमाचल प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। विभिन्न परियोजनाओं की सौगात के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी हुंकार भी भरेंगे।”
ये भी पढ़े :- नासिक में बस में आग लगने से बड़ा हादसा, मौके पर 10 लोगों की मौत, पीएम ने पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान
20 दिन में इन जगहों कर चुके दौरा
चुनावी बेला में पीएम मोदी का पहला हिमाचल दौरा 24 सितंबर को मंडी में हुआ था। लेकिन बारिश की वजह से यह दौरा रद्द होकर पीएम ने वर्चुअली रैली को संबोधित किया था। इसके बाद दुसरे दौरे पर पीएम मोदी बिलासपुर और कुल्लू पहुंचे थे। बिलासपुर में एम्स सहित अन्य परियोजनाओं की सौगात देने के बाद लुहणू मैदान में रैली को संबोधित किया। इसके बाद कुल्लू दशहरा में देव दर्शन किए।
चंबा दौरे पर इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
चंबा दौरे पर पीएम मोदी 48 मेगावाट क्षमता की चांजू चरण तीन और 30 मेगावाट की दयोथल चांजू जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन दोनों परियोजनाओं के लिए वर्ष 2015 में सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए थे। एक दिन पहले ही मंत्रिमंडल ने दोनों जलविद्युत परियोजनाओं का काम आवंटित किया है।
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: 7वें दिन भी ICU पर मुलायम सिंह यादव, डाक्टर बोले- हालत नाजुक
होली बजोली परियोजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का करेंगे शुरुआत
निजी क्षेत्र की जेएसडब्ल्यू कंपनी की ओर से बनाई गई होली-बजोली जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। मोदी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल में करोड़ों रुपये की लागत से गांव को सड़कों को जोड़ा जाना है