PM Modi Himachal tour : ऊना रैली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, चंबा में बिजली प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
हिमाचल प्रदेश : 17 दिनों में तीसरी बार हिमाचल दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात उन्होंने ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और IIIT परिसर का शिलान्यास किया है। अब वह ऊना में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- अगरतला में रेल यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
भारत की चौथी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत किया शुभारम्भ
वंदे भारत देश की चौथी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। हिमाचल के अंब अंदौरा से नई दिल्ली के बीच ट्रेन 412 किमी दौड़ेगी। बुधवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। इससे दिल्ली और ऊना के बीच की दूरी करीब साढे 5 घंटे में तय होगी। दिल्ली से ट्रेन के चलने का समय सुबह 5:30 बजे होगा और 11:05 पर यह अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अक्टूबर से नियमित तौर पर चलने लगेगी।
पीएम मोदी PMGSY के तीसरे चरण का करेंगे शुभारंभ
हिमाचल दौरे के दौरान ही पीएम मोदी ग्राम सड़क योजना (PMGSY) का तीसरा चरण शुरू होना है। इसके तहत पूरे देश में PMGSY 1 और 2 में बनी सड़कों को अपग्रेड किया जाना है। अब इन सड़कों की मरम्मत के लिए PMGSY-3 का आज PM हिमाचल के चंबा से शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा चंबा में प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण और 48 मेगावाट की चांजू में तीन जल विद्युत परियोजनाओं, 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़े :- 15 अक्टूबर को एटा दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, जानिए किन कार्यक्रमों में हो सकते है शामिल
गौरतलब है की , पीएम मोदी का पहला हिमाचल दौरा बारिश की वजह से खराब हो गया था। पीएम के तीसरे हिमाचल दौरे पे भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे है। इस दौरान सुरक्षा के इंतजामों को और भी कदा कर दिया है , जिसके चलते अब लोगों को जांच के बाद ही पंडाल में एंट्री दी जा रही है। अच्छी बात यह है कि आज मौसम साफ बना हुआ है। इससे पहले 28 सितंबर को PM मोदी की मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली रैली बारिश में धुल चुकी है। तब PM ने दिल्ली से वर्चुअली संबोधित किया था। 5 अक्टूबर को PM बिलासपुर में AIIMS का उद्घाटन करने के बाद कुल्लू के इंटरनेशनल दशहरे में भाग ले चुके हैं।