
PM Modi Himachal Rally : हिमाचल के मंडी से पीएम मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम ?
मंडी : पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi,), आज सीएम जयराम ठाकुर(Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी से चुनावी शंखनाद करेंगे। मोदी पड्डल मैदान में भाजयुमो की युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम का पड्डल में देवध्वनियों के साथ स्वागत किया जाएगा। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सीएम जयराम ठाकुर उन्हें कुल्लवी शाल और टोपी पहनाकर स्वागत करेंगे। पीएम को युद्ध रणभेरी का प्रतीक रणसिंघा और कुल्लवी कारीगरी की उत्कृष्ट नक्काशी पट्टी वाली पोशाक भी भेंट की जाएगी।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देने के लिए अध्यादेश लाएगी उत्तराखंड सरकार …
इसके बाद मंच पर पांच-पांच मिनट के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) , सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और तेजस्वी सूर्या संबोधित करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। मोदी के काफिले में तीन हेलिकाप्टर होंगे। दो कांगणी में उतरेंगे और एक सुंदरनगर पालीटेक्निक कॉलेज(Sundernagar Polytechnic College) में खड़ा रहेगा।
बताया जा रहा है कि, 12:30 बजे मंडी के कांगणी हैलीपैड पर एयरफोर्स के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे , जहां करीब 12:45 बजे पड्डल मैदान में स्वागत किया जाएगा। 1:30 से 2:00 बजे के बीच 20 मिनट के संबोधन के बाद करीब 2:30 बजे दिल्ली लौटेंगे।