
कल्लू में सूखे की वजह से फल और फसले, कम पैदावार की वजह से बढ़ सकती है कीमते
हिमाचल प्रदेश : कुल्लू(Kullu) में सूखे की मार पड़ने से फलों और नगदी फसलों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। सूखा पड़ने से नगदी फसल टमाटर के पौधों का विकास थम गया हैं। साथ ही कई बीमारियों की चपेट में टमाटर की फसल आने लगी है।
ये भी पढ़े :- जम्मू – कश्मीर के पूंछ में बादल फटने से बड़ा हादसा, इतने लोगों की हुई मौत
ऐसे में किसानों को आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है। इसके अलावा 35 फीसदी फसलों पर टमाटर पर माइट, स्केम ब्लाइट और कई बीमारियों ने भी हमला बोल दिया है। सबसे ज्यादा नुकसान असिंचित क्षेत्रों में हो रहा है। जहां खेती बारिश पर ही निर्भर है।
ये भी पढ़े :- आजमगढ़ नही बल्कि आर्यमगढ़ नाम से जाना जायेगा शहर
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि, खेतों में नमी गायब होने से नकदी फसलें बर्बाद हो रही हैं। इससे किसानों की टमाटर समेत अन्य फसलों को भी नुकसान हो रहा है। जिले में करीब 1,500 हेक्टेयर भूमि पर टमाटर की खेती हो रही है। सैकड़ों किसान टमाटर के उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं, लेकिन इस साल मार्च से पर्याप्त बारिश न होने से तमाम फसलों को नुकसान पहुंच रहा है।