Trending

PM Modi Birthday : उत्तराखंड सीएम ने शहीदों के परिजनों से की मुलाक़ात, बलिदानियों के घर के बाहर से हुई स्वच्छता अभियान शुरुआत

देहरादून :  आज पीएम मोदी अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने बारिश के मौसम में भी शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम धामी ने बलिदानी मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को श्रद्धांजलि दी।

इतना ही नहीं सीएम धामी ने शहीद जवानों के घर के बाहर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिवस को इस बार सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह सबसे पहले शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और फिर नेशविला रोड पर शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बलिदानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां उनके द्वारा शहीदों के घर के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत उन्होंने दोनों बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को पीएम मोदी ने किया आजाद, सीएम शिवराज सिंह भी रहे मौजूद ..

”देवभूमि उत्तराखंड के इन लालों को मैं नमन करता हूं” :- सीएम धामी 

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ” देश के वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देवभूमि उत्तराखंड के इन लालों को मैं नमन करता हूं। उन्होंने दोनों बलिदानियों के परिजनों का हाल-चाल भी लिया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने बाबा केदार एवं भगवान बद्रीविशाल से प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु एवं शतायु होने की कामना की।”

सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएंगा पीएम मोदी का जन्मदिन 

कहा कि, ”प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: