IndiaIndia - WorldTrending

PM Modi Birthday : 15 दिवसीय रक्तदान शिविर की देश भर में होगी शुरुआत, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

नेशनल डेस्क :   प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए अलग अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। इसके साथ ही आज से 15 रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया की , ब्लड डोनेट करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया है। रक्तदान अमृत महोत्सव 1 अक्टूबर तक चलेगा जिसे राष्ट्र्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़े :- यूपी: पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज से प्रदेश में गूंजेगा ‘नमो-नमो’ का सेवा पखवाड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस रक्तदान शिविर के चलते एक दिन में ब्लड की लगभग 1 लाख यूनिट कलेक्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा लोगों को नियमित ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। रक्त की एक यूनिट का अर्थ होता है 350 मिलीलीटर. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को सफदरजंग अस्पताल पर स्थापित शिविर में रक्तदान करेंगे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 
मांडविया ने ट्वीट किया, “शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत होगी. आइये हम रक्तदान करें और मानवता की सेवा करें. आरोग्य सेतु ऐप या ई रक्तकोष पर पंजीकरण किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आरोग्य सेतु ऐप या https://eraktkosh.in का उपयोग कर सकते हैं.’

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: