IndiaIndia - World

अमेरिकी फर्म के सर्वे में पीएम मोदी साबित हुए विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन और बोरिस जॉनसन को मिला ये स्थान

दिल्ली। अपने कार्यकाल का दूसरा साल पूरा कर रहे नरेंद्र मोदी का नाम विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए है। अमेरिका की एक फर्म अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे में पाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग मे विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति जो बाइडन को भी पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है और जिससे साबित होता है वे सबसे लोकप्रिय नेता है।

विश्व के इन राष्ट्राध्यक्षों को छोड़ा पीछे 

बीते शुक्रवार को अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के जरिए जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक , भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्व के 13 राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ दिया है। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी पीएम मोदी से काफी पीछे हो गए है।

ऐसे सुधरी मोदी की रैंकिंग 

सर्वे में पाया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते पीएम  मोदी की लोकप्रियता में काफी कमी दर्ज की गई थी। इसी बीच देश में ऑक्सीजन की कमी, मौतों की संख्या में इजाफा ने उनकी अप्रूवल रेटिंग पर काफी असर पड़ा था, पर इन हालातों पर भी बहुत अथक प्रयासों से काबू पा लिया। जिससे कि पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग में बहुत हद तक सुधार हुआ है।

विश्व के राष्ट्राध्यक्षों को मिला ये स्थान 

अमेरिकी सर्वे में जहां मोदी को पहला स्थान मिला है, वही दूसरे स्थान पर मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल ने प्राप्त किया है। वही  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को इस सूची में छठा स्थान मिला है। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आठवें स्थान से गिरकर 10 वें स्थान पर पहुंच गए है। वही अन्य की बात करें तो  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को सातवां और जापान के फुमियो किशिदा आठवें, दक्षिण कोरिया के मून जे-इन नवें स्थान  पर रहे है।

 

 

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: