पीएम मोदी ने किया एलान, 14 अगस्त को घोषित किया ‘विभाजित विभीषिका समिति दिवस’
पीएम ने इस दिन को याद करते हुए कहा कि देश के बंटवारे को कभी कोई नहीं भुला सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाइयों और बहनों को विस्थापित होना पड़ा। जिसके चलते इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया है।
नई दिल्ली : देशभर में जहां 15 अगस्त हमारे देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के रूप मनाया जाता है। जिस दिन देश के हर कोने में भारत माता को याद करते हुए जय हिंद के नारे लगते हैं। उसी खुशी भरे दिन के एक दिन पहले 14 अगस्त का दिन उतना ही खौफनाक था जिस मंजर को कोई नहीं भूल सकता। और वे लोग तो कभी नहीं भूल सकते जो खुद उसका शिकार हुए थे।
जी 14 अगस्त वो दिन था जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था। और पूरा एकजुट भारत दो हिस्सों में बंट गया। जिससे पाकिस्तान और हिंदुस्तान का नाम दिया गया। इस बंटवारे के चलते पाकिस्तान में रहने वाले लोगों से उनकी जमीने छीन ली गई, उन्हें देश छोड़ने को मजबूर किया गया और जो नहीं माने उनके लाशों के ढेर को भारत भेजा गया। यह तबाही भरा मंजर बेहद खौफनाक था।
उन लोगों की याद में जिन्होंने निर्दोष होते हुए भी अपनी जाने गंवाई उनकी याद में शनिवार को पीएम मोदी ने आगे से इस दिन को ‘विभाजित विभीषिका समिति दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया।
पीएम ने इस दिन को याद करते हुए कहा कि देश के बंटवारे को कभी कोई नहीं भुला सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाइयों और बहनों को विस्थापित होना पड़ा। जिसके चलते इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कहा की इससे हममें एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होगी। साथ ही पीएम द्वारा 15 अगस्त को अमृत महोत्सव की तरह मनाए जाने की योजना भी शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें: 2022 में हम जहाँ होंगे उसी की बनेगी सरकार: शिवपाल सिंह यादव