वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पीएम मोदी ने कानून मंत्रियों के सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- सरकार का न हो दबाव न हीं अभाव
नेशनल डेस्क : कानून मंत्रियों के सम्मेलन को पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। पीएम ने कहा कि, स्वस्थ्य समाज के लिए मजबूत न्यायापालिका का होना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि, तुरन्त न्याय के लिए कई राज्यों में लोक अदालतें अच्छा काम कर रही हैं। लाखों मामलों को सुलझाया गया है। इनसे कोर्ट का बोझ कम हुआ है, और खासतौर पर गांव में निवास करने वाले गरीबों को न्याय मिलना भी बहुत आसान हुआ है । लोकहित को लेकर सरदार पटेल की प्रेरणा, हमें सही दिशा में भी ले जाएगी और हमें लक्ष्य तक पहुंचाएगी। भारत के समाज की विकास यात्रा हजारों सालों की है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारतीय समाज ने निरंतर प्रगति की है।
ये भी पढ़े :- लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, CMO को दिए जरूरी निर्देश
इसके आगे बोलते हुए पीएम ने कहा की , हमारे समाज की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि, वो प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए, खुद में आंतरिक सुधार भी करता चलता है। हमारा समाज अप्रासंगिक हो चुके कायदे-कानूनों, कुरीतियों को, गलत रिवाजों को हटाता भी चलता है।देश के लोगों को सरकार का अभाव और दबाव दोनों ही महसूस नहीं होना चाहिए।