
प्रधानमंत्री मोदी ने दी पुणेवासियों को मेट्रो रेल परियोजना की सौगात, आज रखेंगे कई आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पुणे के लोगों को मेट्रो रेल परियोजना सौंपेंगे। पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के अलावा शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
पुणे महानगरपालिका के चुनाव प्रचार का होगा आगाज
जानकारी के मुताबिक, पुणे दौरे पर आज पीएम मोदी पुणे महानगरपालिका चुनाव प्रचार का भी आगाज करेंगे। सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे पुणे महानगरपालिका परिसर में 1850 किलोग्राम गनमेटल से बनी 9.5 फुट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद करीब 11:30 बजे पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वहीं कुल 32.2 किलोमीटर लंबी पुणे मेट्रो रेल परियोजना में से 12 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन होगा।
24 दिसंबर 2016 को रखी थी आधारशिला
बता दें कि, पीएम मोदी ने ही 24 दिसंबर 2016 को मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी। जो अब बनकर तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद वहां से आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे। मेट्रो रेल परियोजना की लागत करीब 11,400 करोड़ रुपये बताई जा रही है।