केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, रोजगार, राशन जैसी कई लाभकारी और कल्याणकारी आदि योजनाएं शामिल हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग के लोगों को और जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है। इसी तरह किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन भी केंद्र सरकार द्वारा ही किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। अब तक 11 किस्त जारी हो चुकी है, और अब 12वीं किस्त कभी भी आ सकती है। इस बीच सरकार ने योजना से जुड़े लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाने का एक और मौका दिया है। आइए जानते है ई – केवाईसी करने की अंतिम तारीख क्या है।
मिलता है इतना लाभ
दरअसल, जो किसान इस पीएम किसान योजना से जुड़ते हैं, उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में इस पैसे को सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है।
ई-केवाईसी है जरुरी
पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
ये है आखिरी तारीख
सरकार की तरफ से फिर से ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है। जहां पहले ये 31 जुलाई 2022 थी, तो वहीं अब नई आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है। ऐसे में अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे 31 अगस्त 2022 तक करवा सकते हैं।
यहाँ से कर सकते है आवेदन
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है या किसी कारण से आप रह गए हैं, तो ऐसे में आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर छोटे से प्रोसेस को फॉलो करना होता है।
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से भी केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होता है। जहां से आपकी बायोमैट्रिक केवाईसी कर दी जाती है।