Trending

Haryana में खेलो हरियाणा गेम्स का आज होगा आगाज, 11 हजार से अधिक खिलाड़ी मैदान में दिखाएंगे दमखम

हरियाणा :  हरियाणा में आज से हरियाणा गेम्स का आगाज होने जा रहा है। तीन दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 11718 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खेलों इंडिया यूथ गेम्स से पहले प्रदेश में खिलाड़ियों को तराशने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को लिए सरकार ने 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से डाइट तय की है। साथ ही खिलाड़ियों का आना और जाना निशुल्क रहेगा।

ये भी पढ़े :- victory Day 2022 : राष्ट्रपति मूर्म और रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि, कहा- बलिदान की कहानियां करती हैं प्रेरित…

खेल निदेशक पंकज नैन ने बताया कि, ”हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को सरकार की ओर से ट्रैक सूट भी दिया जाएगा और विजेता खिलाड़ियों को अलग से इनाम दिए जाएंगे।” नौ जिलों में होने वाले खेलों के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। पंचकूला में कुल 2002 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यहां बास्केटबाल, बाक्सिंग, वालीबाल और महिला हाकी के खेल होंगे। अंबाला में तैराकी और जिम्नास्टिक के खेलों में 1210, यमुनानगर में भारोत्तोलन और लान टेनिस में 528, कुरुक्षेत्र में हाकी पुरुष, साइकिलिंग और गतका खेल में 1298, करनाल में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, केनोइंग, फेंसिंग के 2266, रोहतक में टेबल टेनिस, कबड्डी, कुश्ती खेलों में 1430, जींद रोओविंग और योगा में 660, गुरुग्राम में तीरअंदाजी, जूडो और फुटबॉल खेल में 1144 और फरीदाबाद में खो खो, शूटिंग और मलखंब प्रतियोगिता में 1180 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: