Entertainment
सोशल मीडिया पर Sid Kiara की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों ने मचाई धूम
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ और कियारा अपनी खास केमिस्ट्री से लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं। दोनों के वेडिंग फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। बता दें कि सिड कियारा की फोटो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तस्वीर बन गई थी। शादी वाली तस्वीरों पर 15 मीलियन से ज्यादा लोगों ने तस्वीर पर लाइक और कमेंट किए थे। वहीं वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं।
हल्दी की इन तस्वीरों में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा येलो कलर के कुर्ता पायजामे के साथ महरून चुनरी डाले नजर आ रहे हैं तो वहीं कियारा भी सिड को ट्यून करते हुए ऑफ व्हाइट और येलो कलर का लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है। कभी कपल इन तस्वीरों में पोज देते नजर आ रहे हैं तो कभी दोनों एक दूसरे को निहारते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपल की ये तस्वीरें धूम मचा रही हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। एक ने कहा क्या बात है आपने तो दिल जीत लिया है। तो वहीं दूसरे ने कहा रियल लाइफ किंग क्वीन हैं दोनों। बता दें कि दोनों की तस्वीर पर 6 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं।