Petrol Diesel Price : जनता की फिक्र है तो कांग्रेस शासित प्रदेशों से करें कम करने की शुरुआत – धर्मेंद्र प्रधान
दिल्ली : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पंजाबी बाग में बने महाराजा अग्रसेन अस्पताल में PSA ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने पहुंचे जहां मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. आपको बता दें कि बीते कुछ समय से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष विरोध करता देखा जा रहा है, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी ज्यादा आक्रोश बढ़ते पेट्रोल व डीजल के दामों को लेकर देखने को मिला।
जिस पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं जिसकी वजह से लोग काफी परेशान है। लेकिन इसपर राहुल गांधी की ओर से आए दिन आ रहे बयान गैरजिम्मेदाराना हैं। अगर राहुल गांधी को लोगों की इतनी चिंता है तो वे सबसे पहले कांग्रेस शासित प्रदेशों में इसकी कीमत को कम करने की शुरुआत करें।
यह भी पढ़े : दिल्ली में कल से खत्म होगा ODD-EVEN का फार्मूला, जानिए क्या मिलेंगे छूट
उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी पेट्रोल की कीमतों में काफी इजाफा हो रहा है ऐसे में अगर राज्य चाहे तो पेट्रोल की कीमतों को कम कर सकता है। लेकिन राहुल गांधी की मंशा सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने की है।उन्होंने कहा कि देश कोरोना संकट से गुजर रहा है। एक वर्ष में 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ टीका पर खर्च हुये हैं। इसके अलावा लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही किसानों को हजारों करोड़ रुपये दिए गए हैं। देश में रोजगार सृजन व अन्य विकास कार्यों पर भी ध्यान देना है। ऐसे में सरकार को पैसाें की जरूरत है।