हरियाणा पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई को लेकर दायर की गई याचिका , जानिए कब होगी सुनवाई
हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. यह याचिका वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी तरफ से की गयी है. अमित साहनी ने कहा है कि, ”पूर्व सीएम ओपी चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की सजा हुई थी. लेकिन वह चार साल से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं.”
ये भी पढ़े :- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला की बेल को लेकर वकील की ओर से याचिका के साथ जेल से संबंधित रिकॉर्ड्स भी लगाए गए हैं. रिहाई के लिए लगाई गई याचिका पर वकील की दलालों पर कोर्ट ने कहा कि , ‘इस मामले में पहले भी ऐसी याचिका आई है. हालांकि इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई 16 अगस्त के लिए निर्धारित की है.’
आपको बता दे की पूर्व सीएम चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में अपराधी पाया गया है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी भी जारी किया था. दरअसल, ओम प्रकाश चौटाला ने सीबीआई की विशेष अदालत के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इसके साथ ही 4 साल की जेल की सजा को निलंबित करने की भी मांग की थी.
ये भी पढ़े :- नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया गाँधी से इस तारीख को ईडी को करेंगी पूछताछ, देशव्यापी आंदोलन की तैयारी तेज
बीते 27 मई को आय से अधिक संपत्ति मामले में ओम प्रकाश चौटाला की सजा पर फैसला हुआ था. दिल्ली की स्पेशल सीबीआई अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिए गए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा सुनाई और पचास लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इतना ही नहीं, कोर्ट ने चौटाला की चार संपत्तियों को भी जब्त करने का आदेश दिया था.