
WhatsApp और Facebook के खिलाफ़ हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका, जानिए क्या है मामला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप वैसे भी चर्चा में बने रहते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय पहले व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लाया था जिसका भारी विरोध देखने को मिला और व्हाट्सएप में अपनी पॉलिसी को आगे बढ़ा दिया था जिसके चलते अब एक बार फिर से मुद्दा गरम हो रहा है।

यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
दरअसल व्हाट्सएप और फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दिल्ली की हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिस पर मुख्य न्यायाधीश बीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत शक्ति पीठ ने केंद्र व्हाट्सएप और फेसबुक को नोटिस जारी कर 13 मई तक जवाब मांगा है इसके साथ ही जानकारी हासिल हुई है कि याचिका में अदालत से अंतरिम आदेश जारी करने की गुहार लगाई है क्योंकि व्हाट्सएप 15 मई से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने जा रहा है।
यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
13 मई को होगी सुनवाई
WhatsApp और Facebook के इस प्राइवेसी पॉलिसी वाले मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट की पीठ ने कहा कि ऐसा होने से पहले 13 मई को इस पर सुनवाई होगी। वहीं वाट्सएप की तरफ से अंतरिम तौर पर अदालत को बताया गया कि उनके एप पर दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत सुरक्षित है और उसके बाहर आने का कोई खतरा नहीं है।