
पांच सींग वाले बकरे को देख हैरान हुए लोग, अल्लाह के होने का है सबूत
कई यूजर्स इस बकरे को अल्लाह का चमत्कार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 5 सींग वाले बकरे को अशुभ कह रहे हैं।
बकरीद के मौके पर बकरों की कुर्बानी दी जाती है। बकरों के बड़े-बड़े बाजार सजाए जाते हैं। साथ ही कई बकरों की कीमत भी लाखों में लगाई जाती है और खरीदने वाले शान से खरीदते भी हैं। बकरे तो कई तरह के होते हैं, लेकिन पांच सींग वाले बकरे ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
पांच सींग वाले बकरे पर लोगों की राय
अक्सर बकरों के दो सींग होते हैं। लेकिन नाइजीरिया में बकरीद के मौके पर पांच सींग वाला एक दुर्लभ बकरा देखा गया। ये बकरा मार्केट में बिकने आया था। सोशल मीडिया पर भी ये बकरा चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस बकरे को देख कर लोग हैरान हैं और अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
कई यूजर्स इस बकरे को अल्लाह का चमत्कार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 5 सींग वाले बकरे को अशुभ कह रहे हैं। इस बकरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मार्केट में बकरीद पर बकरा खरीदने पहुंचे उस्मान अब्दुलरहमान ने कहा कि अल्लाह ने इस बकरे को अपने होने का अहसास करवाने के लिए बनाया है। बकरे के सिर पर पांच सींग हैं और अल्लाह शब्द में भी पांच अक्षर होते हैं। सलाउद्दीन ने कहा कि मैंने ऐसा बकरा पहले कभी नहीं देखा। अल्लाह समय-समय पर अच्छी चीजें धरती पर भेजते रहते हैं।