India - Worldworld

ट्यूनीशिया में कोरोना का आतंक, राष्ट्रपति ने दिए सेना की तैनाती के आदेश

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण वहां पर महामारी के लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। इस वजह से सरकार की परेशानी बढ़ी हुई है।

ट्यूनीशिया में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कुछ ही दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने कोरोना संक्रमण के कारण देश में सेना की तैनाती का आदेश दे दिया है।  कोरोना की वजह से देश में बिगड़ रहे हालात को संभालने के लिए सेना तैनात की जा रही है। इस बात का ऐलान राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय टीवी नेटवर्क अल अरबिया पर किया।

खबरों के मुताबिक ट्यूनीशिया कोरोना किसी भी अन्य अफ्रीकी देश की तुलना में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण वहां पर महामारी के लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। इस वजह से सरकार की परेशानी बढ़ी हुई है। बता दें कि यहां कोरोना संक्रमण के अब तक पांच लाख 56 हजार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से चार लाख 49 हजार ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से 17 हजार 913 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

बीते बुधवार को ही नए स्वास्थ्य मंत्री ने पदभार संभाला है। सरकार ने हालात पर नियंत्रण और हालात में कोई सुधार न होते देख वहां के स्वास्थ्य मंत्री को हटाया दिया था। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार विदेशों से कोरोना वैक्सीन और दूसरे चिकित्सा उपकरण भी मंगवा रही है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

यह भी पढ़ें- राज्य सभा में हंगामा, आईटी मंत्री के हाथ से पेपर छीन हवा में उछाला

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: