![बरेली में कुर्मांचल नगर व मुंशी नगर के लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन](/wp-content/uploads/2023/04/ba-5.jpg)
Bareilly News: नाले व जलभराव की समस्याओं को लेकर कुर्मांचल नगर व मुंशी नगर के लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
एयरफोर्स से डेलापीर तक जाने वाली रोड को जाम कर किया जा रहा प्रदर्शन
बरेली: शहर में थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मुंशी नगर व कुर्मांचल नगर के लोग रविवार को नगर निगम के खिलाफ एयरफोर्स रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे। रोड पर बैरिकेडिंग कर क्षेत्रीय लोगों ने एयरफोर्स से डेलापीर तक जाने वाली रोड को जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों का काफी लंबा जाम लग गया।
प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि काफी समय से उनकी कॉलोनी में पानी की निकासी ना होने के चलते जलभराव हो जाता है। बिना बारिश हुए कॉलोनियों में जलभराव होने से गंदे पानी में बीमारियां पनप रही हैं। उनका कहना है कि कई बार छोटे बच्चे जलभराव में स्कूल जाते समय गिर कर घायल भी हो चुके हैं।
मुंशी नगर के लोगों ने की नाला बनाने और डिवाइडर हटाने की मांग
मुंशी नगर के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि गली के बाहर पानी के निकासी के लिए नाला बनाया जाए, जिससे मुंशी नगर कॉलोनी में हो रहा जलभराव बंद हो सके। उनकी मांग है कि मुंशी नगर गेट के बाहर डिवाइडर हटाया जाए, जिससे रोड पार करने में उन्हें आसानी हो। उनका कहना है कि डिवाइडर में कट नहीं होने की वजह से उनके बच्चे स्कूल जाते समय कई बार गाड़ियों की चपेट में आने से घायल भी हो चुके हैं।
पुलिस और नगर निगम के समझाने पर भी नहीं माने
कॉलोनियों के लोगों के रोड जाम कर प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनकी एक न मानी। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी उन सभी को समझाने की कोशिश की, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि जब तक उनकी परेशानी का समाधान नहीं किया जाएगा, वह रोड पर प्रदर्शन करते रहेंगे।
कूर्मांचल नगर
कॉलोनी के गेट से गुजर रहा नाला अक्सर बंद रहता है। इस वजह से 50 से अधिक घरों के आगे पानी भरा रहता है। मेन रोड होने के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है। कॉलोनी के तमाम घरों के आगे पिछले करीब 15 दिन से पानी भरा हुआ था। कई बार कहने के बाद भी नगर निगम के अफसर नहीं जागे तो रविवार की सुबह जनता सड़क पर उतर आई।
आकांक्षा इन्क्लेव
इस कॉलोनी में जन निकासी के लिए नालियां तो बनी हैं, लेकिन मुंशीनगर वाला नाला ओवरफ्लो होने के कारण कुछ इलाकों में पानी सड़क पर बहता रहता है। जलभराव से नाराज लोगों ने मुंशीनगर के लोगों के साथ सड़क पर धरना दिया।
मुंशी नगर
नगर निगम ने कूर्मांचल नगर, परतापुर, नार्थ सिटी, नार्थ सिटी एक्सटेंशन से होकर गुजरने वाले नाले को मुंशीनगर में छोड़ दिया है। इस नाले को किसी भी मुख्य नाले से नहीं जोड़ा गया है। इस वजह से कॉलोनियों का सारा गंदा पानी मुंशीनगर में भर जाता है। कॉलोनी के कुछ इलाकों में बारहों मास घुटनों तक पानी भरा रहता है। कॉलोनी के लोग बरसों से नगर निगम ने जलभराव से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम इस नाले को नकटिया नदी में गिरने वाले नाले से नहीं जोड़ पाया है।