” लोगों को पड़ गई थी फ्री की आदत, इसलिए कम लगी बूस्टर डोज ”:- धन सिंह रावत
हरिद्वार : उत्तराखंड के जिला हरिद्वार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगाई जा रही टिका की बूस्टर में 34 प्रतिशत बूस्टर डोज लोगों को लग गई है। इस पर उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोना महामारी के लगी कम बूस्टर डोज की जानकारी देते हुए बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा है कि, ”लोगों को फ्री की आदत पड़ गई थी। इसलिए लोगों ने निजी संस्थानों में बूस्टर डोज लगवाने में तत्परता कम दिखाई।”
इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ”बूस्टर डोज निशुल्क होते ही एक साथ 12 प्रतिशत डोज लोगों ने लगवा भी ली है। यह बात उन्होंने शनिवार को सिडकुल की फार्मास्युटिकल कंपनी एकम्स में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर के शुभारंभ के दौरान कही। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सितंबर माह के अंत तक वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करना है।”
ये भी पढ़े :- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू,मॉब लिंचिंग विरोधी विधेयक पेश करेगी सरकार
इसके साथ बूस्टर डोज का टार्गेट पूरा करने के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ”वह प्रत्येक जनपदों में जाकर खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। संबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी आदेशित किया गया है कि जल्द से जल्द बूस्टर डोज का टारगेट पूरा किया जाए। मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।”