
वारंगल में PM Modi ने KCR सरकार बताया सबसे भ्रष्ट सरकार, कहा- केंद्र को गाली देना इनका काम
वारंगल में प्रधानमंत्री ने 6100 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
वारंगल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे और वारंगल में उन्होंने भद्रकाली मंदिर में पूजा की। फिर गाय को चारा खिलाने के बाद पीएम ने 6100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें हाईवे से लेकर रेलवे तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार ने हमेशा केंद्र सरकार को गाली दी है। ये जनता को धोखा देते हैं। KCR मतलब सबसे भ्रष्ट सरकार। इनके भ्रष्टाचार के तार अब तो दिल्ली तक फैल गए हैं। उन्होंने कहा, हम पहले दो राज्यों या दो देशों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुनते थे। लेकिन, ये पहली बार हुआ है कि जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं।
पीएम मोदी ने परिवारवाद पर साधा निशाना
परिवारवाद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है। परिवारवादी BRS का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या BRS, दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक हैं। इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बच कर रहना है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भ्रष्टाचार का जो खुला खेल चल रहा है, इसका सबसे बड़ा नुकसान यहां के युवाओं को उठाना पड़ा है। तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन स्कैम के बारे में कौन नहीं जानता? यहां की सरकार ने सरकारी नौकरियों को अपने नेताओं की तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना की सरकार ने केवल चार काम किए हैं। सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देना और एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना। दूसरा खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना। तीसरा तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करना और चौथा तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो देना। उन्होंने कहा कि आज मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में वारंगल में आप सबके बीच आया हूं। ये क्षेत्र जनसंघ के जमाने से ही हमारी विचारधारा का मजबूत किला है। बीजेपी का लक्ष्य यही है कि तेलंगाना विकसित बने। तेलंगाना भारत को विकसित बनाए।
आज का नया भारत, युवा भारत और एनर्जी से भरा भारत है: पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का नया भारत, युवा भारत है और एनर्जी से भरा हुआ है। 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये गोल्डन पीरियड आया है। हमें इस गोल्डन पीरियड के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है। आज पूरे देश में हाइवे, इकोनॉमिक कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जाल बिछ रहा है।