
Himachal Pradesh: छोटे से बच्चें ने सिखाया बिना मास्क के घूम रहे पर्यटकों को सबक
Himachal Pradesh: कोरोना महामारी देश में लाखों लोगो की जान चली गई है आम जनमानस का कारोबार ठप हो चुके हैं और लोगों का जीवन पर इसका विपरीत असर पड़ा है।
राहत की बात यह है कि अब हालात सुधर रहें है देश में कोरोना केस भी 40 हजार से कम आ रहें है जिसके बाद लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ ही लोग पर्यटकों ने पहाड़ की ओर रुख किया है महामारी में लोग बिल्कुल बेफिक्र हो कर घुम रहें है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मैक्लोडगंज, भागसू नाग वाटरफाल के मार्ग पर खड़ा एक बच्चा हाथ में प्लास्टिक का डंडा लिए हर आने जाने वाले राहगीरों से सवाल करता नजर आ रहा है। बच्चा पर्यटकों से यह सवाल करता वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आपका मास्क कहां है।
राहगीरों में ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने है जो मास्क न पहने हुए हैं यह बच्चा उन्हें डंडे से मार भी रहा है और कुछ पर्यटक उसे भी आंखे दिखा रहे हैं तो कुछ उसके सिर पर हाथ लगाकर आगे बढ़ रहे हैं।
मगर किसी के पास उसके सवाल का जवाब नहीं है कि मास्क कहां है। जितना काम यह बच्चा जागरूकता की कर रहा है इसी तरह से अगर यहां पर पुलिस तैनात हो और पुलिस अपना काम करे तो बेहतर होगा।
उससे भी ज्यादा जरूरी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझें चाहे वह पर्यटक हो या अन्य सभी को मास्क पहनने सहित कोरोना नियमों की पालना करनी चाहिए।
अगले महीने से कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है, लेकिन इसके लिए सतर्क नहीं है।
कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद होटलों में ऑक्युपेंसी फुल चल रही है। सड़कों में भीड़ बढ़ गई है और प्राकृतिक झरने वाटर फॉल की तरफ भी लोगों का रुख बढ़ा है। ऐसे में कोरोना नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है। प्रशासन को इसके लिए गंभीर कदम उठाने चाहिए।
ये भी पढ़ें: यूपी के बांदा में पांच साल की बच्ची की तंत्रमंत्र के चक्कर में हत्या