
Entertainment
‘पठान’ ने तोड़ा आमिर खान का 14 साल पुराना बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ
14 साल से गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ टॉप पर रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने आमिर खान की दंगल का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे साफ पता चल रहा है कि कैसे आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर पिछले 14 साल से गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ टॉप पर रहे हैं। वहीं अब जब किंग खान की ‘पठान ‘ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया, तो सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड करने लगा और फैन्स ने लंबे समय तक आमिर के बॉक्स ऑफिस किंग होने का जश्न मनाया शुरू कर दिया।
बता दें कि आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने खुद कई बार अपना नया रिकॉर्ड बनाया और तोड़ा हैं। साल 2008 में जब आमिर खान की गजनी रिलीज हुई थी तब किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वे अपने ही नबंर्स को चैलेंज देते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे और थ्री ईडियट्स के साथ रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके बाद दर्शकों ने 2010 की शुरुआत में आमिर खान से अपने रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद करना शुरू कर दिया था। हालांकि अब बॉलीवुड के बादशाह खान ने उनके इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है और बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड हो रहा है।