PoliticsTrendingUttar Pradesh

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: 14 अगस्‍त को भाजपा निकालेगी मौन जुलूस

संघर्ष व बलिदान को स्‍मरण करके अर्पित की जाएगी श्रद्धांजलि     

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्‍त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर मौन जुलूस निकालकर देश के बंटवारे में अपनी जान गंवाने वाले लाखों भाई-बहनों के संघर्ष व बलिदान को स्मरण करके श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। इसके साथ ही पार्टी भयावहता, क्रूरता, अमानवियता से रक्त रंजित देश के बंटवारे की त्रासदी पर संगोष्ठियों के माध्यम से चर्चा करेगी और प्रदर्शनी में चित्रों, पोस्टर और वीडियो क्लिप के जरिए नई पीढ़ी के समक्ष देश के विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 14 अगस्त भारतीय इतिहास काला दिवस था। भारत के इतिहास में यह एक ऐसा दुर्भाग्यशाली दिन था, जिस दिन भारत के भूगोल, समाज, संस्कृति सभी का बंटवारा हो गया है। नफरत और हिंसा ने लाखों लोगों को अपने घर से विस्थापित किया और लाखों की संख्या में जाने चली गई।

14 अगस्‍त की तारीख रक्‍त रंजित थी

उन्‍होंने कहा कि अखंड भारत के आजादी के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख को आंसुओ से लिखकर रक्त रंजित कर दी गई। देश का विभाजन हो गया। भारत के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता है। यह दिन भारत के लोगों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। हर भारतीय को इस दिन याद रखना चाहिए। हम भारतीयों को इस दिन को याद रखने की जरूरत है, क्योंकि हमारी लाखों बहनें और भाई विस्थापित हो गए थे और कई लोगों ने बेवजह नफरत के कारण अपनी जान गंवा दी थी, उन्हें विभाजन के दौरान यातना-पूर्ण व्यवहार और हिंसा का सामना करना पड़ा था।

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि विभाजन का दर्द और उस दौरान हुई हिंसा देश की स्मृति में आज भी गहराई से अंकित है। भाजपा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को प्रदेश के सभी संगठनात्मक 98 जिलों में देश की विभाजन में विस्थापित और शहीद हुए देशवासियों की स्मृति में मौन जुलूस निकालेगी। इस दौरान संगोष्ठियां आयोजित कर देश के विभाजन में हुई क्रूरता, अमानवीयता, नृशंस्ता और देश के विभाजन के कारणों पर चर्चा करेगी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने भी जानकारी

वहीं, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि पार्टी संगठनात्मक 98 जिलों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ 14 अगस्त को देश के बंटवारे में विस्थापित होने वाले और अपने जान गंवाने वाले लाखों भाइयों और बहनों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति में मौन जुलूस निकालेगी। उन्होंने आगे बताया कि पार्टी का उद्देश्य है कि देश के विभाजन की त्रासदी नई पीढ़ी पढ़े, समझे और राष्ट्र की एकता-अखंडता के संकल्प में सहभागी बनें। इसलिए 14 अगस्त को पार्टी जिला स्तर पर आयोजित संगोष्ठियों के माध्यम से देश के बंटवारे के काले अध्याय पर चर्चा करेगी। उन्‍होंने बताया कि पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शनियों में चित्रों, पोस्टर्स, पुरातन अभिलेखों और वीडियो के जरिए देश के बंटवारे के समय हुई क्रूरता की पराकाष्ठा को प्रदर्शित करके संवाद करेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: