India - WorldTrending

मिजोरम में गिरा निर्माणाधीन रेलवे पुल, 17 मजदूरों की मौत की खबर

घटनास्‍थल पर प्रशासन चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दु:ख

मिजोरम में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत की खबर है। समाचार एजेंसी PTI और ANI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजधानी आइजोल से 20 किलोमीटर दूर सायरंग इलाके में सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ है। घटना के वक्‍त 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। यह पुल बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था।

एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने ANI को बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे। इसके अलावा प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

प्रधानमंत्री ने जताया घटना पर दु:ख

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दु:ख जताते हुए आर्थिक मुआवजे का ऐलान किया है। पीएमओ ऑफिस की ओर से किए गए पोस्‍ट में लिखा गया है- मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। पीएमएमआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

341 फीट नीचे गिरा गाडर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माणाधीन पुल में कुल 4 पिलर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर टूटकर गिरा हुआ है। सभी मजदूर इसी गाडर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। इसका मतलब है कि पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी अधिक है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: