Pariksha Pe Charcha 2023: देहरादून में ‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरू हुई तैयारी, युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
देहरादून : बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्र – छात्राओं को चिंता होना आम बात है। ऐसे में उत्तराखंड के युवाओं के लिए ख़ास कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत छात्र पीएम मोदी से संवाद कर सकेंगे । पीएम मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ ही अपना 28 सूत्र मंत्र एग्जाम वॉरियर्स भी लॉन्च करेंगे। इसके लिए राजधानी देहरादून में तैयारियां चल रही हैं। वहीं, छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
प्रदेश की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी स्कूल में ‘परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। यहां छात्राओं को इस कार्यक्रम में सम्मिलित करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, तो वही स्थानीय विधायक खजान दास के साथ भी परीक्षा को लेकर छात्राओं ने चर्चा की। विधायक खजान दास ने कहा कि, ”परीक्षा के दौरान किस तरह से छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दिनचर्या में तालमेल बिठाएं, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। यह बहुत जरूरी है क्योंकि यह छात्र-छात्राएं ही देश की भावी पीढ़ी हैं”
ये भी पढ़े : – Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर, कहा- कारवां का राजनीति से सामाजिक महत्व अधिक
जीजीआईसी की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी साझा करते हुए बताया की, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो छात्रों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए स्कूल प्रचार प्रसार से लेकर छात्राओं को तैयार कर रहा है, ताकि उनके जो भी सवाल हैं वह प्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री के सामने रख सकें। प्रधानमंत्री और छात्र-छात्राओं का संवाद 27 जनवरी को होगा, लेकिन उससे पहले स्कूल में छात्राओं ने स्थानीय विधायक और मनोवैज्ञानिक के साथ चर्चा की जो परीक्षा के वक्त बहुमूल्य साबित होंगी। ”