
TrendingUttar Pradesh
अवधेश राय हत्याकांड: मुख्तार ने दी दूसरे कोर्ट में मुकदमा स्थानांतरण की अर्जी
मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन किया है। जिसपर 11 मई को सुनवाई होगी।
वाराणसी: 31 साल पहले हुए चर्चित अवधेश राय हत्याकांड ( awadhesh rai )मामले में चल रही कोर्ट(court) में सुनवाई को किसी दूसरे न्यायालय में कराने की मांग मुख्तार अंसारी(mukhtar ansari) ने की है। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन किया है। जिसपर 11 मई को सुनवाई होगी।
मुख्तार अंसारी की तरफ कोर्ट(court) में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, जिस समय अवधेश राय की हत्या हुई थी। उस समय मुख्तार अंसारी न तो विधायक थे और न ही मौजूदा समय में सांसद-विधायक हैं। ऐसे में इस मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए(mp/mla court) कोर्ट के क्षेत्राधिकारी से बाहर है।
गौरतलब है कि, 1991 में लहुराबीर इलाके में अवधेश राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।