वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार की हुई भारी बेइज्जती, लोगों ने लगाए चोर – चोर के नारे
इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तान के वित्त मंत्री को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। दरअसल , वित्त मंत्री इशाक डार विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बैठकों में हिस्से लेने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं।इस दौरान जब वे एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, उस समय स्वागत के बजाय गुस्साए लोगों ने चोर-चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े :- चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का किया ऐलान , 12 नवंबर को होगी वोटिंग, इस तारीख को आएंगे नतीजे
इससे पहले भी हो चुके है ऐसी घटना
यह घटना कोई पहली बार नहीं ऐसा कई बार देखने को मिला है। जब भी पकिस्तान मंत्री को विदेश यात्राओं के लिए जाते है तो अक्सर ही उन्हें इस तरह की घटना का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को पिछले महीने लंदन में एक कॉफी शॉप पर गए थे, इस दौरान लोगों ने उनके सामने प्रदर्शन करते हुए चोर – चोर के नारे लगाए। विरोध के बाद औरंगजेब ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, ”वो उस पवित्र भूमि पर किसी व्यक्ति का नाम नहीं लूंगी। उन्होंने कहा था कि मैं इस जमीन का इस्तेमाल राजनीतिक के लिए नहीं करना चाहती।”