
शामली : आठ नवंबर को कैराना में सीएम योगी की जनसभा
अनिल चौहान को मिली कराना विधानसभा की जिम्मेदारी
शामली : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को कैराना में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने रैली स्थल का निरीक्षण किया। सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों संग बैठ खाका तैयार किया।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले पहली बार 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली के कैराना विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। बता दें कि ऊंचा गांव में बनने वाली पीएसी बटालियन का भूमि पूजन के सिलने सहित करोड़ों रुपए के परिजनों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कमेंट मंत्री सुरेश राणा समेत विजय सिंह पथिक महाविद्यालय पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सुरेश राणा विजय सिंह प्रदीप चौधरी अनिल चौहान मुर्गा का सिंह समेत कई पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई।
अनिल चौहान को मिली कराना विधानसभा की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि शामली के कैराना विधानसभा में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी अनिल चौहान को दी गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जन समर्थक जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिनाथ अपने वादे के मुताबिक पीएसी बटालियन कैंप की सौगात देने जा रहे हैं इसमें व्यापारियों व आम जनमानस की सुरक्षा मजबूत होगी जिससे गुंडागर्दी पूरी तरह खत्म होगी खुशहाली व विकास के रास्ते खुलेंगे।