India - Worldworld
Pakistan : कराची फूड फेस्टिवल में मची भगदड़, महिलाओं से बदसलूकी के वीडियो वायरल…
इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के ऐतिहासिक कराची फूड फेस्टिवल की छवि लचर प्रबंधन के चलते मटियामेट हो गयी। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल के आखिरी दिन लोगों को यहां अफरा-तफरी और भगदड़ का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान के इस ऐतिहासिक पर इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें परिवारों ने कहा है कि, उन्हें फेस्टिवल के दौरान भगदड़ और छेड़खानी जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा। आलम ये था कि, लोगों ने दीवार फांदने, बैरिकेटिंग तोड़ने और कार्यक्रम स्थल में प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की के कई वीडियो भी साझा किए।
उधर, फेस्टिवल में पहुंचे गायक कैफी खलील ने भी सुरक्षा में चूक के बीच अचानक अपना आयोजन रद्द कर दिया और घटना पर एक बयान भी जारी किया।