दर्दनाक: ट्रेन से उड़े ट्रक के परखच्चे, पति-पत्नी और बेटी समेत चार की गई जान
देशभर में कोरोना लहर अपने चरम सीमा पर है। हर रोज अनगिनत मौतें हो रही हैं। वहीं इन मौतों के बीच कई दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। बता दें शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग (Hulasangra Railway Crossing Accident) पर गुरुवार सुबह रेलवे फाटक खुला होने की वजह से एक ट्रक, ट्रेन से टकरा गया। जिस वजह से वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। मामला यह है कि रेलवे क्रॉसिंग खुली थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना कहर : यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी हुए कोरोना से संक्रमित
सुबह 5.10 बजे तभी चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन की टक्कर से कोल्ड ड्रिंक भरे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार पति, पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि सुबह 5.10 बजे रेलवे क्रॉसिंग खुली थी, तभी चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन की टक्कर से कोल्ड ड्रिंक भरे ट्रक के परखच्चे उड़ गए, तो बाइक सवार पति, पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
शाहजहांपुर डीएम ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi sad) ने हादसे पर दुख प्रकट किया। और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। परिजनों को दो लाख रुपए की सहायता राशि (Compensation) देने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में सीएम योगी का निर्देश, छापामारी कर जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकें
वहीं ट्रक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे बरेली के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसा होने के बाद अप व डाउन दोनों लाइन का रेल यातायात बाधित हो गया है।