
यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कानपुर उन्नाव दौरा आज
कानपुर और उन्नाव दौरे पर रहेंगे।
लखनऊ : इसमें आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब जनपदों में जाकर वहां के विकास कार्य हो और कानून व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए दौरा कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर और उन्नाव दौरे पर रहेंगे। पिछले दिन योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी और सीतापुर दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ कानपुर और उन्नाव दौरे पर रहेंगे 1:00 बजे कानपुर के फूलबाग के डीएवी कालेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वही मुख्यमंत्री ₹5 के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दूसरी तरफ इन कार्यक्रमों के अलावा गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्या के बाद उनके परिजनों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
वही कानपुर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव के सगोली में पहुंचेंगे यहां वहां 1 घंटे का प्रवास करेंगे इस दौरान उन्नाव के सगोली में 55 करोड़ 42 लाख से अधिक की तीन दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 26 करोड़ से अधिक रुपए किलो विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।