
हिमालयन गद्दी यूनियन ने अपनी मांगे पूरी कराने को लेकर निकाली रैली, सीएम को भेजा ज्ञापन
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) की हिमालयन गद्दी यूनियन(Himalayan Gaddi Union) शुक्रवार को धर्मशाला अपनी मांगों को लेकर एक भव्य रैली का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने से सरकार से उपजातियों के साथ गद्दी शब्द को जोड़ने की मांग की है. इसके साथ ही हिमालयन गद्दी यूनियन ने जिलाधिकारी को कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है।
ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं का किया औचक निरीक्षण, सामने आया ये सच
इस ज्ञापन में संगठन द्वारा मांग की गयी गद्दी समुदाय की गद्दी शब्द से वंचित छह उप जातियों सिप्पी, हाली, डोगरी, वाड़ी, रिहाड़े व डागी के नाम के साथ गद्दी शब्द जोड़ने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर कोतवाली बाजार से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक रैली निकाली और ढोल नगाड़ों के साथ रैली को लेकर जिलाधीश कार्यालय तक पहुंचे।
ये भी पढ़े :- Nupur Sharma को पूरे देश से मांगनी चाहिए माफ़ी – सुप्रीम कोर्ट
अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह ने कही ये बात
हिमाचल प्रदेश हिमालयन गद्दी यूनियन के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह (Mohinder Singh)अपनी मांगो को लेकर जानकारी देते हुए कहा की, ”तत्तकालीन सरकार राजस्व रिकार्ड की गलती को सुधारते हुए जल्द से जल्द इसमें सुधार की जो सिफारिश जिलाधीश की ओर से जांच के बाद की गई थी, उसके अनुसार नोटिफिकेशन जारी करें। गद्दी समुदाय की कुल 13 उपजातियों में से हिमाचल में छह उपजातियों के लाखों लोग राजस्व रिकार्ड की गलती के कारण गद्दी शब्द से वंचित है। हालांकि हिमाचल में कई स्थानों पर उक्त सभी 13 उपजातियों को गद्दी शब्द से जोड़ा गया है, लेकिन कांगड़ा-चंबा में छह उपजातियां अब तक वंचित है। इस विषय को लेकर लगातार राज्य सरकार से मांग उठाने पर भी कोई समाधान नहीं मिला है। ऐसे में मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा है।”