
Nikay Chunav 2023: सपा ने लखनऊ मेयर पद के लिए वंदना मिश्रा को उतारा, कांग्रेस ने भी घोषित किए दो प्रत्याशी
सपा ने आठ और कांग्रेस ने दो मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, अब बीजेपी की लिस्ट का इंतजार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले चरण के लिए लखनऊ सहित आठ नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बुधवार देर रात कर दी। लखनऊ से सपा नेता रमेश दीक्षित की पत्नी वंदना मिश्रा को मैदान में उतारा गया है, जबकि गोरखपुर से अभिनेत्री काजल निषाद को प्रत्याशी बनाकर दांव खेला गया है। वहीं, झांसी से रघुवीर चौधरी को मेयर उम्मीदवार बनाया गया है।
सपा के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट
वहीं, कांग्रेस ने भी बुधवार को ही दो मेयर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। कांग्रेस ने वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को मेयर प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की ओर से की गई।
कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
फिलहाल, अब सभी दलों की निगाहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामों पर हैं। बीएसपी के भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, बसपा अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान गुरुवार यानी आज शाम तक कर सकती है।