“बंद नहीं होगा महापंचायतों का आयोजन” – राकेश टिकैत
दिल्ली। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद किसानों की आगे की रणनीति क्या होगी। इस मुद्दे पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि, “15 दिसंबर तक सभी किसान धरना स्थल छोड़ देंगे।संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 15 जनवरी को होगी। आज(रविवार) मैं हरियाणा, चंडीगढ़ और अमृतसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए जा रहा हूं। इस यात्रा का उद्देश्य उक्त क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन समाप्त कराना है।”
टिकैत ने कही थी ये बात
बीते शनिवार को भी उन्होंने बोलते हुए यही कहा था कि, “महापंचायतों का आयोजन बंद नहीं होगा। किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए समय-समय पर महापंचायत का आयोजन होगा। अधिकांश किसान शनिवार को दिल्ली की सीमा को छोड़कर अपने घरों को लौट गए हैं।”
इतने दिनों में खाली हो जाएगा बॉर्डर
धरना दे रहे किसानो के अनुसार , बॉर्डर को 3 से 4 दिन में पूरी तरह से खाली कर दिया जाएगा। इन दिनों में भी लगातार लंगर की सुविधा जारी रहेगी। इस कड़ी में शनिवार को भी दिनभर लंगर के साथ मिठाइयां बंटने का दौर जारी रहा।