TrendingUttar Pradesh

Bareilly News: SRMS में वर्कशॉप का आयोजन, बताया गया फिजियोथेरेपिस्ट का महत्‍व

एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में वर्कशॉप का आयोजन

बरेली: एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में शनिवार को एकदिवसीय हैंड्स ऑन वर्कशॉप आयोजित हुई। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट और टेपिंग टेक्निक एक्सपर्ट डॉ. मंजुल नौटियाल ने फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों को क्लीनिकल कंडीशन में चिकित्सकीय टेपिंग की मदद से मरीज के शीघ्र उपचार की जानकारी दी।

उद्घाटन सत्र में एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने स्वास्थ्य क्षेत्र में फिजियोथेरेपी के बढ़ते महत्व के बारे में बताया और इसकी मदद से कार्डियक और न्यूरो संबंधी दिक्कतों के साथ अन्य बीमारियों के इलाज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट का रोल अब महत्वपूर्ण हो गया है। उद्घाटन सत्र का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ।

SRMS में एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन, बताया गया फिजियोथेरेपिस्ट का महत्‍व

लगातार सीखने वाला ही बन सकता है फिजियोथेरेपिस्‍ट: डॉ. एसबी गुप्‍ता

एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशीष चौहान ने सभी का स्वागत किया और वर्कशाप की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों और विद्यार्थियों को एसआरएमएस ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का भी जिक्र किया। प्रिंसिपल डॉ. एसबी गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों का काम मरीजों के दर्द का उपचार करना है। दर्द शारीरिक हो या मानसिक, सबमें फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण है। अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही बन सकता है, जो लगातार सीखता रहे, जो प्रैक्टिस और ट्रेनिंग से ही संभव है।

SRMS में एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन, बताया गया फिजियोथेरेपिस्ट का महत्‍व

विशेषज्ञ डॉ. मंजुल नौटियाल ने टेपिंग टेक्निक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से टेपिंग टेक्निक के इस्तेमाल से किसी भी ज्वाइंट के दर्द का उपचार कम से कम जोखिम के साथ करना संभव है। फिजियोथेरेपी विभाग की इंचार्ज और डॉ. नबीला खानम ने वर्कशॉप में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल डॉ. सीएम चतुर्वेदी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह, एयर मार्शल (सेवानिवृत) डॉ. महेंद्र सिंह बुटोला, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और पैरामेडिकल के विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिना सिद्दीकी ने किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: