India - WorldPoliticsTrending

विपक्षी नेताओं का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- हो रही उनकी जासूसी की कोशिश

कहा- फोन निर्माता की ओर से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग के प्रयास का SMS

नई दिल्‍ली: विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने मंगलवार (31 अक्‍टूबर) को दावा किया है कि उनके मोबाइल पर फोन निर्माताओं द्वारा एक संदेश भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि उनके फोन में सरकार समर्थित हैकर्स द्वारा हैकिंग का प्रयास किया गया है। जिन नेताओं ने यह शिकायत की है, उनमें तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं।

इस मामले पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह मुझे पिछली रात यह चेतावनी मिली, इससे साफ है कि यह केंद्र सरकार का प्रायोजित कार्यक्रम है और मुझे एहतियात बरतने होंगे। चेतावनी में साफ लिखा है कि यह हमले सरकार-प्रायोजित (स्टेट स्पॉन्सर्ड) की ओर से हुए हैं। आखिर क्यों विपक्षी नेताओं को ही ऐसे मैसेज आए हैं? यह दिखाता है कि देश में बड़े स्तर पर निगरानी बिठाई गई है। इस मामले में जांच होनी चाहिए और सरकार को इस पर स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए।

अन्‍य नेताओं ने X पर किए पोस्‍ट

विपक्षी नेताओं का दावा- फोन निर्माता की ओर से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग के प्रयास का SMS

विपक्षी नेताओं का दावा- फोन निर्माता की ओर से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग के प्रयास का SMS

विपक्षी नेताओं का दावा- फोन निर्माता की ओर से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग के प्रयास का SMS

विपक्षी नेताओं का दावा- फोन निर्माता की ओर से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग के प्रयास का SMS

विपक्षी नेताओं का दावा- फोन निर्माता की ओर से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग के प्रयास का SMS

विपक्षी नेताओं का दावा- फोन निर्माता की ओर से आया सरकार प्रायोजित हैकिंग के प्रयास का SMS

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: