रेलवे ने दी दैनिक यात्रियों को बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगा हरिद्वार- चंदौसी के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन, देखे समय सारिणी
ऋषिकेश : रेलवे ने ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। इसके साथ ही अब हरिद्वार-चंदोसी के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। वही ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच दो जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी एक अगस्त से ही चालू हो जाएगा। आपको बता दे कि, यह तीनों पैसेंजर ट्रेनें प्रतिदिन संचालित होंगी और ऋषिकेश-हरिद्वार के मध्य वीरभद्र, रायवाला तथा मोतीचूर इनका स्टापेज होगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऋषिकेश-हरिद्वार के मध्य दो नई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा हरिद्वार-चंदोसी के बीच संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी अब ऋषिकेश-हरिद्वार-चंदोसी के मध्य संचालित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों पैंसजर ट्रेनों का संचालन एक अगस्त से आरंभ होगा। जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04361, गाड़ी सं. 04362 व गाड़ी सं. 04363 एक अगस्त से संचालित होंगी। जबकि गाड़ी सं. 04364 दो अगस्त से संचालित होंगी। इसी तरह ऋषिकेश से चंदोसी के मध्यम गाड़ी संख्या 04360 का संचालन एक अगस्त से जबकि चंदोसी से ऋषिकेश गाड़ी सं. 04359 का संचालन दो अगस्त से आरंभ होगा।”
————–
हरिद्वार-ऋषिकेश (गाड़ी सं. 04361)
स्टेशन, पहुंचने का समय, छूटने का समय
हरिद्वार, – , प्रात: 05.10
मोतीचूर, प्रात: 05:18, प्रात: 05:20
रायवाला, प्रात: 05:32, प्रात: 05:34
वीरभद्र, प्रात: 05:48, प्रात: 05:34
ऋषिकेश, प्रात: 06:15
————–
ऋषिकेश-हरिद्वार (गाड़ी सं. 04362)
स्टेशन, पहुंचने का समय, छूटने का समय
ऋषिकेश, – , प्रात: 07:50
वीरभद्र, प्रात: 08:04, प्रात: 08:06
रायवाला, प्रात: 08:25, प्रात: 08:27
मोतीचूर, प्रात: 08:39, प्रात: 08:41
हरिद्वार, प्रात: 08:55
—————-
ऋषिकेश-हरिद्वार (गाड़ी सं. 04363)
स्टेशन, पहुंचने का समय, छूटने का समय
हरिद्वार, – , प्रात : 10:35
मोतीचूर- प्रात: 10:43, प्रात: 10:45
रायवाला, प्रात: 10:57, प्रात: 10:59
वीरभद्र, प्रात: 11:13, प्रात: 11:15
ऋषिकेश, प्रात: 11:40, —
—————–
ऋषिकेश-हरिद्वार (गाड़ी सं. 04364)
स्टेशन, पहुंचने का समय, छूटने का समय
ऋषिकेश, -, सायं 06:25
वीरभद्र, सायं 06:39, सायं 06:41
रायवाला, सायं 06:55, सायं 06:57
मोतीचूर, सायं 07:09, सायं 07:11
हरिद्वार, सायं 07:30, —
—————–
ऋषिकेश-हरिद्वार-चंदोसी (गाड़ी सं. 04360)
स्टेशन, पहुंचने का समय, छूटने का समय
ऋषिकेश, -, दोपहर 12:20
वीरभद्र, दोपहर 12:34, दोपहर 12:36
रायवाला, दोपहर 12:50, दोपहर 12:52
मोतीचूर, दोपहर 01:07, दोपहर 01:09
हरिद्वार, दोपहर 01:48, दोपहर 01:53
—————–
चंदोसी-हरिद्वार-ऋषिकेश (गाड़ी सं. 04359)
स्टेशन, पहुंचने का समय, छूटने का समय
हरिद्वार, सायं 02:15, सायं 02:20
मोतीचूर, सायं 02:32, सायं 02:34
रायवाला, सायं 02:50, सायं 14:52
वीरभद्र, सायं 03:10, सायं 03:12
ऋषिकेश, सायं 03:35
(नोट: हरिद्वार-चंदोसी के बीच इस गाड़ी का शेड्यूल पुराना ही बना रहेगा)