
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही समय रह गया है। विधानसबा चुनावों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार का दौर जारी है और सभी पार्टियां भी अब सीटों का ऐलान कर रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बाकी बची सीटों को लेकर मंगलवार को यानी आज बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी।
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगे। आज होने वाली कोर कमेटी के बैठक में भाजपा दोनों सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेगी। दरअसल, निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक
आज होने वाली बैठक में संजय निषाद व अनुप्रिया पटेल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात होगी। इस बैठक में गठबंधन पर मुहर लगेगी। संजय निषाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन में निषाद पार्टी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी मुख्यालय में देर रात तक चली बैठक
उधर, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक से देर रात केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह निकले। कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। इसमें तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। प्रदेश में चल रहे वर्चुअल कार्यक्रमों की भी चर्चा हुई। साथ ही वर्चुअल कार्यक्रम को और तेज करने पर का निर्णय लिया गया।