CM कैंडिडेट घोषित करने का हक़ सिर्फ पार्टी के संसदीय बोर्ड का: अरुण सिंह
राजस्थान। प्रदेश के बीजेपी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच पार्टी ने आज अपने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को जयपुर भेजने का फैसला लिया है। बता दें कि हाल ही में वसुंधरा समर्थकों के वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग पर अरुण सिंह ने कड़ा जवाब दिया है।
अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी में यह प्रथा ही नहीं है और बात अगर मुख्यमंत्री के चेहरे की है, तो हमारे लिए यह चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम दूसरे राज्यों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हम बिना सीएम के चेहरे के चुनाव जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री बनाना समर्थकों के हाथ में नहीं है। समर्थक मांग करते रहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला बीजेपी का संसदीय बोर्ड ही तय करता है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के भाजपा पार्टी में सीएम कैंडिडेट को लेकर काफी उठापटक चल रही है। ऐसे में वसुंधरा राजे के समर्थक बतौर सीएम कैंडिडेट वसुंधरा राजे को घोषित करने की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं पार्टी प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए इस बात को मानने से साफ इंकार कर रही है।