India Rise Special

26 जनवरी को बाद जम्मू कश्मीर दौरे पर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानिए किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

जम्मू कश्मीर :  26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के बाद जम्मू कश्मीर दौरे पर आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। इस दौरान राजोरी के गांव ढांगरी का दौरे भी करेंगे। आज दिल्ली में भाजपा के नेताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की और जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर चर्चा की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की,  ”राजोरी के ढांगरी में आतंकी हमले के दूसरे दिन हुए धमाके की चूक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। केंद्र सरकार ढांगरी में हुए आतंकी हमले पर व्यापक नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में सरकार की तरफ से क्षेत्र में सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां भेजी गई हैं। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्र में एक बार फिर वीडीसी (विलेज डिफेंस कमेटी ) को सक्रीय किया जा रहा है, ताकि आतंकवाद की हर साजिश को नाकाम किया जा सके।”

 

ये भी पढ़े :- Haldwani : हल्द्वानी में सामने आई विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, हाईटेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आने से हाथी की मौत

आपको बता दे की एक जनवरी पर राजोरी के ढांगरी ने आतंकियो ने हिंदुओं को घरों पर हमला किया। इसके दूसरे पीड़ित के घर में आईईडी विस्फोट हो गया था। इस दोहरे हत्याकांड में अब तक सात लोगों की मौत हो गई । पुलिस और अन्य सुरक्षाएजेंसियों की जांच जारी है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: