ऑनलाइन ई लर्निंग ऐप बायजू जल्द ही वेदांतु को खरीद सकता है, 800 करोड़ पर हो सकती है डील !
शिक्षा व्यवस्था जो कोरोना महामारी के कारण थम सी गई थी उससे ऑनलाइन तरीके से जीवित कर पुनर्जीवित कर बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने का कार्य करने वाली ऑनलाइन ऍप्लिकेशन्स बहुत ही सहायक साबित हुए है। इसको देखते हुए आज के समय भारत मे कई सारे ई लर्निंग प्लेटफार्म उभर कर सामने आए है।
मिली हुई जानकारी के अनुसार, भारत मे प्रमुख ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक बायजू एक बड़े व विख्यात लर्निंग प्लेटफार्म वेदांतु को खरीदने की तैयारी में है। वेदांतु और बायजू के बीच फिलहाल इस मामले पर चर्चा चल रही है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बायजू लगभग 600 से 800 करोड़ की कीमत पर वेदांतु ऐप को खरीद सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह बायजू के द्वारा इस साल का चौथा बड़ा अधिग्रहण होगा।
सूत्रों की मानें तो यह डील फिलहाल एडवांस स्टेज में चल रही है और जरूरी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलते ही इसे फाइनल कर दिया जाएगा।
हालांकि वेदांतु की तरफ से यह कहा गया है कि उसकी बायजू से इस प्रकार की कोई भी चर्चा नहीं हुई है और वह ऐसा कुछ विचार भी नहीं कर रहा है। इस मामले पर बायजू की तरफ से भी फिलहाल किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वेदांतु पहली कक्षा से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर, परीक्षा की तैयारी के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक कक्षाएं शुरु करने जा रहा है।
इस मामले पर बायजू की तरफ से भी फिलहाल किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वेदांतु पहली कक्षा से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर, परीक्षा की तैयारी के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक कक्षाएं शुरु करने जा रहा है। फिलहाल इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हर महीने 1.5 लाख से ज्यादा छात्र लाइव पढ़ाई करते हैं।
साथ ही 40 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इसके जरिए ऑनलाइन चैनल पर मासिक रुप से मुफ्त कंटेंट, डाउट साल्व और एक्सपेरिमेंट वीडियोज का लाभ उठा रहे हैं।
वहीं दुनिया की अग्रणी और प्रमुख लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजू ने अपने फ्लैगशिप लर्निंग ऐप के तहत 100 मिलियन छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया था। साथ ही इसने पिछले महीने सिंगापुर की कंपनी ग्रेट लर्निंग का भी अधिग्रण किया था। इस साझेदारी से बायजू 1 बिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ व्यवसायिक और उच्च शिक्षा में प्रवेश किया है।
पिछले महीने भी बायजू ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रमुख डिजिटल रीडिंग प्लेटफार्म एपिक को लगभग 50 करोड़ डॉलर में अधिग्रहित किया था। साल की शुरुआत में भी बायजू ने कोचिंग संस्थान आकाश को करीब 1 अरब डॉलर में अधिग्रहित किया था।
इसके अलावा बायजू ऑनलाइन कोडिंग सिखाने वाले प्लेटफार्म व्हाइटहैट जूनियर को करीब 2,246 करोड़ के नगद सौदे में खरीदा था। मौजूदा समय में बायजू भारत का सबसे मूल्यवान यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, जिसकी कीमत 17 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।