
36th National Games : गुजरात में आज पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन…
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 सितंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सूरत, भावनगर, अहमदाबाद और अंबाजी में लगभग 29,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। ये खेल अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में आयोजित होंगे। इन खेलों में 36 खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा। साइकलिंग की इवेंट दिल्ली के आईजी वेलोड्रम में आयोजित होनी हैं।
ये भी पढ़े :- अनिल चौहान बने देश के नए CDS, सैन्य मामलों के विभाग के सचिव भी होंगे
रंगारंग समारोह में पीएम खेलों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम खेलों में भाग लेने आ रहे देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स को संबोधित करेंगे।समारोह के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। सात साल बाद आयोजित हो रहे ये खेल 12 अक्तूबर तक गुजरात के छह शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात में नई ब्रॉड गेज लाइन का शिलान्यास करेंगे जिससे तीर्थयात्रियों को अंबाजी की यात्रा करने में आसानी होगी। फिर भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे ।