
OnePlus मोबाइल फोन Nord CE 2 का नया मॉडल लॉन्च होने जा रहा है, जानें कौन से फोन बाजार में आ रहे हैं..
भारतीय मोबाइल मार्केट में इस सप्ताह कई सारे नए मोबाइल फोन लॉन्च हुए हैं। इस बीच वनप्लस और रेडमी समेत कई ब्रांड अपना स्मार्टफोन मार्टेक में लेकर आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कब हो रहे ये सभी मार्केट में लॉन्च और क्या है इसके फीचर।
वनप्लस नोर्ड सीई2 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है। इसकी लॉन्चिंग समय शाम 7 बजे है। अगर वहीं इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह एमोलेड पैनल है। इसी के साथ इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट भी होगा। बैक कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल होगा।
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन अगले सप्ताह में लॉन्च होने वाला है। यह इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। इसे 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। अगर इसकी डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है, जो 120hz OLED डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।