नई दिल्ली: आज देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। आज देश में कोरोना महामारी वैक्सीनेशन का 1 साल पूरा हो रहा है। आज ही के दिन से स्वास्थ्य विभाग और फ्रंटलाइन वर्करों को देश में टीकाकरण लगने की शुरुआत हुई थी। देश में 1 साल के भीतर 157 करोड कोरोना की डोज दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि जब आज देश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है उसमें टीकाकरण गंभीर बीमारी को रोकने बड़ी भूमिका निभा रहा है। देश में 8 फ़ीसदी आबादी ऐसी है जिसे अब तक एक भी टीका नहीं लगा वही 31 फ़ीसदी आबादी ऐसी जिनको अब तक दोनों पीके नहीं लगी।
खुशी की बात यह है कि इस सिलसिले में केंद्र सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के 1 साल पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी करने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों ने शनिवार देर रात जानकारी दी कि रविवार को टीकाकरण अभियान का 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर 16 जनवरी को एक डाक टिकट जारी किया जाएगा।