Delhi
किसान आंदोलन खत्म होने पर खुशी से खिले चेहरे , महिलाओं ने खेली कबड्डी
दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा तीनो कृषि बिलों को वापस लेने के बाद सभी किसान अपने घर की ओर प्रस्थान करने लगे है ।दिल्ली-एनसीआर के बार्डर 378 दिन से लगे टेंट और झोपड़ियों को हटाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि सालभर से धरने पर बैठने की वजह से लोगों के घरों में काफी दिक्कतें आ गयी है । कामधंध बंद होने से स्थानीय निवासियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई थी।
बार्डर के अधिकांश दुकानदारों के सामने भी रोजी रोटी का संकट था।वही गाजीपुर बार्डर खुलने के साथ ही एक बहुत खूबसूरत नजारा देखने को मिला है। यहां महिलाओं की टीम ने कबड्डी खेलते हुए खुशी जाहिर की। महिलाओं ने अपना एक कबड्डी खेलते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। किसानों द्वारा किसान आंदोलन की वापसी के ऐलान के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर पर महिलाओं ने कबड्डी खेल खेला है।