
यूपी:उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की घोषणा, नहीं बढ़ेगी कक्षा एक से आठ तक स्कूलों की फीस
यूपी में क्लास एक से आठ तक स्कूलों की फीस इस बार नहीं बढ़ेगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को फीस बढ़ने या कटौती के सवालों पर विराम लगाते हुए कहा, हमारी सरकार न पिछले साल फीस बढ़ने दी, न इस साल फीस बढ़ने देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ज्यादा फीस ली जा रही है, इसलिए वहां कम करने की जरूरत दश के सर्वोच्च कोर्ट ने समझी है।
डिप्टी सीएम एवं आगरा जनपद के प्रभारी डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद कहा कि 2019 में ही योगी सरकार ने एक्ट लागू किया है। जिसमें साफ कहा है कि कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा। सरकार फीस बढ़ाने के खिलाफ है। अगर कोई स्कूल ज्यादा फीस वसूलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोई भी स्कूल छात्र-छात्राओं से किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लेगा। फीस कटौती नहीं की जाएगी। जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है या फीस देने में सक्षम नहीं है उनके आवेदनों पर प्रशासन व शिक्षा विभाग सहानुभूति से विचार करेगा।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महाविद्यालयों की परीक्षा अवधि डेढ़ घंटे से अधिक नहीं रखने, लड़कियों के लिए स्वकेंद्र, परीक्षा केंद्रों पर एंबुलेंस तैनात, CCTV कैमरों की जांच व सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश कमिश्नर अमित गुप्ता को दिए हैं।
कोविड नियंत्रण से संतुष्ट उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों और एसएन अस्पताल में पीकू वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। गांव-गांव मेडिकल किट बांटी जा रही हैं।