आगामी 9 और 10 सितंबर को राहुल गांधी करेंगे जम्मू का दौरा, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर पूजा में होंगे शामिल
बता दें, राहुल गांधी इससे पिछले महीने श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वर्तमान सरकार द्वारा भारत में सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं।
नई दिल्ली : आगामी 9 और 10 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर वहाँ के पूजा-अर्चना में भी शामिल हो सकते हैं। बता दें, राहुल गांधी इससे पिछले महीने श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर गए थे।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वर्तमान सरकार द्वारा भारत में सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। इतना ही नहीं संविधान पर भी हमला हो रहा है। ऐसे में उनकी पार्टी और वह देश को बांटने की चाहत रखने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे।
राहुल ऐसे समय पर जम्मू का दौरा कर रहे हैं जब इस पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के दो साल पूरा हो चुका है। मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था। मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से ही घाटी में मौजूद विपक्षी दलों ने पूर्ववर्ती राज्य अगस्त 2019 का दर्जा बहाल कराने के लिए पूरी कोशिश करने का संकल्प लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राहुल के अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा था कि राज्य को दो भागों में विभाजित किया गया और केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया। साथ ही कहा था कि काफी संख्या में लोगों को जेलों में डाला गया। प्रदेश में हमें भूमि जैसे कुछ और अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता है। एक विधेयक संसद में पेश किया जाना चाहिए और पारित किया जाना चाहिए।
पिछले दिनों कांग्रेस ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेइइ-मेंस में कथित धांधली की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की थी। बता दें कि जेइइ मेंस परीक्षा में धांधली को लेकर सीबीआइ द्वारा गुरुवार को देश के कई शहरों में छापेमारी की गई थी। इस सिलसिले में सीबीआइ द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर शुरू हुआ ‘फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन कार्निवल’, जानें किस फ़ोन की है कितनी कीमत