![](/wp-content/uploads/2021/06/omar-abdullah12-780x470.jpg)
उमर अब्दुल्ला को नहीं केंद्र सरकार से उम्मीद, मूर्खतापूर्ण है 370 की बहाली की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद गुपकार गैंग के नेताओं का बयान सामने आ रहा है. महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है.
उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और उनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना बेवकूफी बताया है.
उमर ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अनुच्छेद 370 की पुन बहाली की मांग करना. अपने आप में मूर्खतापूर्ण होगा. बीजेपी ने तो अपने इस मिशन को पूरा करने में 70 साल लगा दिए हैं. उनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना मूर्खता है.
उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली का मुद्दा नहीं छोड़ा है. हम इस लड़ाई को कानूनी, शांतिपूर्ण और संवैधानिक रूप से लड़ेंगे. हम इस मामले में समझदारी से लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में ये मामला चल रहा है, जहां हमें अपनी बात रखने का ज्यादा मौका मिलेगा.
उमर अब्दुल्ला ने इस बयान में ये भी कहा कि उन्होंने इस बैठक मे किस लिए हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि पीएम की बैठक में हिस्सा लेने के हमारे दो मुख्य कारण थे. एक भारत सरकार से यह समझना कि उनके मन में क्या था और आगे के रोडमैप का लेकर उनका क्या विचार है. दूसरा, हम भी अपनी बात रखना चाहते थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से वही कहा था जो हमने श्रीनगर में कहा था. उन्होंने जो किया वह गलत था और आबादी का एक बड़ा हिस्सा उनके इस फैसले से नाखुश है.
पीएम मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर की सर्वदलीय बैठक की थी. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के 14 वरिष्ठ नेता शामिल थे. ये बैठक लगभग 3 घंटे चली थी. इस बैठक में उमर अब्दुल्ला ने कुछ भी नहीं कहा था.